58 करोड़ नकद, 32 किलो सोना और 390 करोड़ की संपत्ति….इनकम टैक्स के छापे में कारोबारी के ठिकानों से मिली बेशुमार संपत्ति…रात 1 बजे तक होती रही नोटों की गिनती..
जालना। महाराष्ट्र में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी रेड बड़ी है। एक कारोबारी के ठिकाने से 58 करोड़ रूपये कैश मिला है, वहीं 32 किलो सोना भी छापेमारी में जब्त किया गया है। ठिकानों पर इतना ज्यादा कैश मिला, को इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को उसे गिनने में ही 13 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।
महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डेवलपर के यहां छापेमारी की है, जिसमें बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति विभाग को मिली है। करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त किया है, इसमें 58 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती के दाने और कई प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं।
आपको बता दें कि ये कारोबारी काफी लंबे समय से इनकम टैक्स के राडार पर था। पुख्ता इनपुट के बाद इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी। एक साथ 400 अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी।
अभी संपत्ति की जांच चल ही रही है, इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि इससे भी कई गुणा ज्यादा संपत्ति हो सकती है। फिलहाल कारोबारी के ठिकानों पर मिले दस्तावेज के आधार पर अन्य कड़ियों को जोड़कर कारोबारी के संपत्ति का खुलासा करने में इनकम टैक्स जुटी हुई है। राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल थे. आईटी की कर्मचारी पांच टीमों में बंटे हुए थे और छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ.
रात 1 बजे तक चला नोट गिनने का काम
कपड़ा व स्टील कारोबारी के घर पर मिले कैश को जालना के स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया। रात 1 बजे कैश काउंटिंग का काम खत्म हुआ। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना क चार स्टील कंपनी के कारोबार में गड़बड़ियां है, जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम ने दबिश दी।