60 की मौत: पुल टूटने से अब तक 60 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल…बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, NDRF की दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना

गुजरात: मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। मोरबी के पूर्व भाजपा विधायक कांति अमृतिया ने दावा किया है कि हादसे में अब तक 60 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 10 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने सात लोगों की मौत और 70 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है।

हादसे के अपडेट्स

  • भाजपा से पूर्व विधायक कांति अमृता का दावा 60 शव बरामद
  • 50 से अधिक लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया
  • अमित शाह ने गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी से बात की
  • गुजरात सरकार मृतक आश्रितों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार मदद देगी
  • केंद्र सरकार ने मृतक आश्रितों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया
  • मरने वालों में 10 से ज्यादा बच्चे शामिल है
  • सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी के लिए रवाना

PM और गृहमंत्री ने जताया दुख

एनडीआरएफ की दो टीमों को गांधीनगर से मोरबी भेजा गया

राजकोट के दमकल विभाग की 7 टीमों को बचाव के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम के अलावा नावों समेत टीमों को भी बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है. मोरबी के लिए राजकोट शहर और जिले की एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं। इसके अलावा कच्छ से तैराकों को बुलाया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है। गांधीनगर से एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी गई हैं।

अपडेट जारी है….

Related Articles