JSSC के 65 हजार आवेदन निरस्त, अलग-अलग वजहों से आयोग ने लिया एक्शन, हालांकि अभी भी अभ्यर्थियों के पास है ये विकल्प

रांची झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 65 हजार आवेदन निरस्त कर दिये गये है। ये पहला मौका है, जब इतने बड़े पैमाने पर आवेदन को निरस्त किया गया है। तीन अलग-अलग कारणों से आवोदन को निरस्त किया गया है। सबसे ज्यादा फार्म तो उन अभ्यर्थियों के निरस्त हुए हैं, जिनहोंने सिर्फ प्रारंभिक स्तर का रजिस्ट्रेशन किया,लेकिन बाद की प्रक्रिया पूरी नहीं की।

हालांकि इससे पहले 24 अगस्त को 472 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी बहाल की गयी थी, लेकिन बाद में जांच के बाद आयोग ने 14 अगस्त और 24 अगस्त के आदेश को विलोपित करते हुए 65 हजार अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की है, जिनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है। प्रारंभिक चरण का रजिस्ट्रेशन करने और बाद की प्रक्रिया नहीं पूरी करने वाले 50906 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है।

वहीं रजिस्ट्रेशन करने लेकिन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने 14760 आवेदन निरस्त किया गये हैं। इनमें से कई उम्मीदवारों ने तो आवेदन फीस भी जमा कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने फार्म में त्रुटियां बनायी रखी। वहीं समान नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि दर्ज क संकाय के लिए एक से अधिक फार्म भरने वाले आवेदकों का अनके अंतिम आवेदन को वैध मानते हुए 296 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story