72 साल की नर्स के साथ 65 साल के भांजे ने किया कुकर्म, फिर ले ली जान, मोबाइल सिम के जरिये पुलिस पहुंची आरोपी तक

65 year old nephew committed adultery with a 72 year old nurse, then took her life, police reached the accused through mobile SIM

Crime News: 72 साल की बुजुर्ग नर्स के साथ पहले गैंगरेप किया गया, फिर उसकी जान ले ली गयी। हैरान करने वाली बात ये है कि घटना को महिला के 65 साल के भांजे ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना बिहार के भागलपुर स्थित सुल्तानगंज की बतायी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के बिसनपुर से राजीव रंजन, दिलीप गिरी उर्फ कांकटा उर्फ बाबा, कुमरैल से श्रवण कुमार, अजय कुमार मांझी और रजौन थाना क्षेत्र के डुमरिया के संतोष यादव को गिरफ्तार किया है।

 

पलिस ने बताया कि आरोपी राजीव अपनी मामी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था। इसी आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई। फिर उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। उसके पास से पुलिस ने मृतका के कपड़े, साड़ी, स्कार्फ, स्वेटर समेत घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

 

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मामी के साथ मिलकर उसने कई लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे लिए थे। 5 से 6 लाख रुपए को लेकर मामी से विवाद था, इसलिए वारदात को अंजाम दिया। महिला के पति ने 30 दिसंबर को अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसमें कहा गया था कि महिला 27 दिसंबर को जमुई जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

 

पुलिस ने तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को पकड़ा। ‘2 जनवरी को महिला का शव बांका के कुमरैल घाट से बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि हत्या 27 दिसंबर की रात को हुई थी।’

Related Articles