बड़ी खबर : महिला समेत 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, CM ने जवानो की सफलता पर जताई खुशी
Big news: 7 Naxalites including a woman surrendered, CM expressed happiness over the success of the soldiers
Naxal news: जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की है। यहां बीतें गुरुवार को एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। जिसपर छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने नक्सलवाद के खिलाफ जवानो के द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई पर इस सफलता को लेकर अपने सोशल मीडिया में ट्वीट किया है।
बता दें कि, बीतें गुरूवार को नक्सली संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे 7 नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा जताते हुए सरेंडर करने का निर्णय लिया, साथ ही माओवादी संगठन पर भेदभाव और अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए उनसे मुक्ति पाने के लिए कुल सात नक्सलियों ने सरेंडर किया था। जानकारी के मुताबिक, इन नक्सलियों में मेहता आरपीसी के मिलिशिया सदस्य माड़वी राजू, माड़वी देवा सुन्नम वेंकटेश, कवासी हड़मा, सोड़ी गंगा, मंडीमरका आरपीसी में मेडिकल सदस्य सोड़ी सुखमती और जोन्नुागड़ा आरपीसी डीएकेएमएस ओयम एंका ने समर्पण किया है।
वहीं सरेंडर किये गए सभी नक्सलियों को सीआरपीएफ 217 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी विरेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 227 वाहिनी के सहायक कमांडेंट रवि कुमार, सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट जयसिंह राजपुरोहित और सुकमा नक्सल सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं देने का वादा किया है।
सीएम ने किया ट्वीट- सुशासन नक्सलियों के हिंसा का बना जवाब
वहीं जवानो की लगातार मिल रही सफलता पर छत्तीसगढ़ सीएम ने अपने एक्स ट्वीट में लिखा है कि, सुशासन नक्सलियों के हिंसा का जवाब बना है, शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर सुकमा में एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के सामने भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया है। उन्हें पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी।