एक साथ 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी भी हो चुके हैं लाइन हाजिर, जानें किन मामलों में गिरी गाज

पटना : शराबबंदी वाले राज्य में शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिस खाकी पर इसपर नकेल कसने की जिम्मेदारी है, वही इस धंधे को पनाह दे रहे हैं. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने ऐसे ही एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी में दीघा थाने में पदस्थापित थाना मुंशी समेत सात जवानों को सस्पेंड कर दिया है.

पिछले 25 नवंबर को दीघा थाने की पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 लाख की शराब पकड़ी गई थी. इसके बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि थाने के बैरक में शराब रखी गई है. जिसके बाद सिटी एसपी के द्वारा जांच की गई जिसमें थाने के बैरक से कई बोतल शराब बरामद किए गए. मामले में कार्रवाई करते हुए पटना एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया ।

बता दें कि पिछले महीने दीघा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक दो पिकअप के साथ गोदाम से लगभग 90 लाख का शराब छापेमारी कर बरामद किया था. इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की बात को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा को इसकी जांच सौंपी गई. वहीं लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने बाद में जांच शुरू की और जांच के बाद पटना एसएसपी के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई इस मामले में थाना प्रभारी को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story