Bollywood में बनाए गए 7 रिकॉर्ड्स आज भी कायम हैं, जो नहीं तोड़ सकते!

Bollywood में बनाए गए 7 रिकॉर्ड्स आज भी कायम हैं, जो नहीं तोड़ सकते!

बॉलीवुड ने एक से अधिक सुपरस्टार दिए हैं। बात 70 के दशक की हो या आज की हो। इंडस्ट्री में कई अभिनेत्री महिला हैं। हर साल यहां कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो दर्शकों को अलग तरह का उत्साह देती हैं। हम भी जानते हैं कि इन फिल्मों को बनाने के लिए स्टार्स कितनी मेहनत करते हैं। फिल्मी सितारों में से कुछ ने रिकॉर्ड बनाए हैं। यह दिलचस्प है कि इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना आज भी असम्भव लगता है, हालांकि इतने साल बीत गए हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के सात ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो आज भी चल रहे हैं और पुराने हैं..।

राजेश खन्ना

लड़कियां बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को फिल्मों में देखने के लिए उत्सुक थीं। उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार बताया गया, जिसने अपने करियर में कई सुपरस्टार फिल्में बनाईं। राजेश खन्ना इसके चलते एक रिकॉर्ड है। मीडिया ने कहा कि 1969 से 1971 तक उन्होंने 17 सुपरस्टार फिल्में दीं। आज तक कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।

और पढ़ें:-आजमाएं ये घरेलू नुस्खे मिलेगी राहत…मौसम बदलते ही गले में दर्द और खराश हो तो क्या करें?

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1978 में उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई थीं। इनमें से ‘डॉन’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘त्रिशूल’ ने उस समय पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ग्रॉस कलेक्शन किया था।

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के नाम पर भी एक रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने साल 1987 में एक अपने नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज कराया था, जब इस साल में उन्होंने बैक टू बैक 10 फिल्मों में काम किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी 7 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं।

अमिताभ और धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दो दिग्गज अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के नाम भी एक अहम रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1975 में फिल्म ‘शोले’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 15 करोड़ रुपये का फुटफॉल बनाया। इस रिकॉर्ड को पिछले 50 साल से कोई तोड़ नहीं पाया। बता दें कि फुटफॉल का काम फिल्में देखने वालों की संख्या और बिक चुके टिकट की संख्या दिखाना है।

और पढ़ें:-शेफ संजीव कपूर ने शेयर की हेल्दी रेसिपी…क्या कभी आपने खाया है बाजारे का सलाद?

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के नाम पर भी एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख 90 के दशक के इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने 18 बंपर ओपनिंग फिल्में दी है।

सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने साल 1999 में ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों का तगड़ा ग्रॉस कलेक्शन रहा है।

आमिर खान

बॉलीवुड की खान तिकड़ी में सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल हैं। उन्होंने हाल के कुछ साल में ऐसी जबरदस्त फिल्में दी हैं, जिन्हें देखना लोग आज भी पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर की ‘धूम 3’, ‘दंगल’ और ‘पीके’ ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में हालिया रिलीज सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Related Articles

close