7 छात्रों की मौत: स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में 7 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़: कांकेर जिले में दर्दनाक हादसे की खबर है। स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि कोरर थाना क्षेत्र में बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इसमें 7 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने जताया शोक

नौकरी के सवाल पर मुख्यमंत्री कन्नी काट गये, तो VIDEO पोस्ट कर बाबूलाल बोले, डींगे हांकने वाले हेमंत के मुंह से फूट नहीं....

Related Articles

close