दारोगा, सब इंस्पेक्टर सहित 7 सस्पेंड, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, वोटर कार्ड चेक करने पर हुई कार्रवाई
7 suspended including sub inspector and sub inspector, Election Commission took big action, action taken for checking voter card
Election News: चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोपों के कारण चुनाव आयोग और प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मतदाता पहचान पत्र की चेकिंग को लेकर दो सब-इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा, मुजफ्फरनगर में चुनाव दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दो दारोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अलावे मुरादाबाद के कुंदरकी में शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने एक सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटा दिया है।
चुनाव आयोग यूपी के सात पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें मुरादाबाद में तीन, मुजफ्फरनगर के दो और कानपुर के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगा था कि वोट डालने जा रहे मतदाताओं के वोटर कार्ड चेक किए।
उन्हें वोट डालने से रोका गया। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी की शिकायत पर यूपी के पुलिस अधिकारियों को पहले ही आदेश दे रखा था कि वह वोटरों के आईडी कार्ड चेक नहीं करेंगे।
आरोपी दोनों सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के बाद उनसे जांच और पूछताछ शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से आदेश जारी किया गया है कि वैसे भी ये अधिकार चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों का होता है। पुलिस अधिकारियों या जवानों का यह अधिकार नहीं है।
इसी आधार पर निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। कानपुर के सीसामऊ में मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें वोट डालने से रोकते हुए वापस भेजने का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में आयोग ने सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आयोग ने कहा कि पोलिंग बूथ से शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई हुई है। इसके अलावा मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में दो अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। मुरादाबाद के एक पुलिस अधिकारी और दो सिपाही को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पुलिसकर्मियों को आईडी की जांच न करने का आदेश दिया।