7th pay Commission : DA Hike- इस राज्य में 5% बढ़ गया महंगाई भत्ता … केंद्र की DA बढ़ोत्तरी से पहले राज्यों ने केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता करना किया शुरू..

त्रिपुरा। केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता बढ़ाने से पहले राज्यों ने केंद्र के बराबर अपने कर्मचारियों को DA देना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार ने 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने के साथ केंद्र के बराबर राज्य के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था। अब त्रिपुरा सरकार ने महंगाई भत्ता में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। महंगाई भत्ता का ये लाभ कर्मचारियों को 1 जनवरी से 2022 से मिलेगा। राज्य के मंत्री सुशांता चौधरी ने इस फैसले की जानकारी दी है। त्रिपुरा में अगले साल चुनाव है, लिहाजा कर्मचारियों को लुभाने के लिए दांव खेलना शुरू कर दिया है।

सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर 523.80 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से कुल 1,88,494 लोग लाभान्वित होंगे जिसमें 1,04,683 मौजूदा कर्मचारी के अलावा 80,855 पेंशनधारक शामिल हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार इस वक्त अपने कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने जा रही है। खबर है कि केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी की सौगात देने वाली है।

आंकड़े बताते हैं कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 से 5 प्रतिशत बढ़ सकता है, मतलब में केंद्रीय कर्मचारियों को अब 38 से 39 फीसदी महंगाई भत्ता मिल सकता है। अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट में इस पर मुहर लग सकती है।

इससे पहले मध्यप्रदेश प्रदेश ने भी तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था, इससे राज्य के 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, वहीं 625 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पढ़ेगा।

ब्रेकिंग : समलैंगिक विवाह (Same sex marriage) कानून पर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

Related Articles

close