7th Pay Commission : DA बढ़ा, कर्मचारियों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, इस राज्य में 4% बढ़ा महंगाई भत्ता

ओडिसा: नए साल के आगाज में कुछ घंटे बचे हैं। इससे पहले उड़ीसा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में चार फीसदी का इजाफा किया है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2022 से लागू होगी।

इस बढ़ोतरी के बाद अब डीए और डीआर मूल वेतन का 38% हो गया है। इस साल डीए में यह दूसरी बढ़ोतरी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने सितंबर में कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए डीए और डीआर में 3% बढ़ोतरी की थी।

हाल ही में त्रिपुरा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों पेंशन भोगियों को 12% दिए और डियर की घोषणा की थी मुख्यमंत्री मानिक शाह के मुताबिक राज्य सरकार प्रत्येक महीने 120 करोड़ रुपये और 1440 करो रुपए प्रति वर्ष का भार वहन करेगी।

राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2022 को कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए 8% तक डीए, एडीआर जारी किया था। बता दे कि कुल 1,04,600 नियमित कर्मचारी 80,800 पेंशनभोगी इस फैसले से लाभान्वित होंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story