7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी, बजट के बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है सैलरी में ये सौगात
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री से केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि की उम्मीद है। यदि यह बदलाव हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी। अभी केंद्रीय कर्मचारियों की मनिमम सैलरी 18000 रुपये है. अगर फिटमेंट फैक्टार में बदलाव होता है। तो यह बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्य कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा।
किस तरह से होगी बढ़ोत्तरी
अभी केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. इसके हिसाब से 18000 की बेसिक पे पर (18,000 X 2.57= 46260) कर्मचारियों को 46260 रुपये मिलते हैं, लेकिन मांग के अनुरूप यदि इसे बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाता है तो अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी. फिटमेंट फैक्टर एक कॉमन वैल्यू है, जिसका इस्तेमाल कर्मचारी की कुल सैलरी तय करने के लिए होता है. कुल सैलरी गणना करने के लिए इसे बैसिक सैलरी से गुणा किया जाता है. अभी कॉमन फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है. इसका मतलब यह है कि अगर 4200 ग्रेड पे में किसी कर्मचारी का बेसिक पे 15,500 रुपये है तो उसका टोटल पे 15,500×2.57 यानी 39,835 रुपये होगा।
इस पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो या न हो, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी की घोषणा मार्च में होना तय है। वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होने में 15 दिन से भी कम समय बचा है। हर बार की तरह इस बजट से भी मजदूर वर्ग और किसानों को काफी उम्मीदें हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वित्त मंत्री द्वारा बजट में केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो या न हो, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी की घोषणा मार्च में होना तय है। मार्च में महंगाई भत्ते को लेकर जो घोषणा हुई है, वह एक जनवरी से लागू होगी।