भोजपुरी सिंगर समेत 9 की मौत: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ सड़क पर पलटी, 9 की मौके पर ही मौत

कैमूर।बिहार में देर शाम हुए सड़क हादसे में एक बड़ा अपडेट आया है। हादसे में भोजपुरी सिंगर की भी मौत हुई है। दरअसल देर शाम हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से 8 लोग स्कार्पियो सवार थे, जबकि एक बाइक सवार की मौत हुई है। घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की है। इस हादसे में मृत नौ लोगों के प्रति सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

इधर घटना के बाद मौके पर लंबी जाम की स्थिति बन गयी। हादसे में गायक छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा सदर अस्पताल भभुआ के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और जायजा लिया। बताया जा रहा है कि बक्सर के गम्हरिया के रहने वाले प्रकाश राय की स्कॉर्पियो है और वे ही गाड़ी चला रहे रहे थे।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना NHAI और मोहनिया पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकालने के साथ ही सभी की पहचान में जुट गई। मोहनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर देवकली के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर को पार कर गई. दूसरे लेन में सामने से आई रही ट्रक और स्कार्पियो में आमने सामने की भिंड़त हो गई.

पुलिस के मुताबिक, इस भीषण टक्कर में स्कार्पियो में सवार 8 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. स्कार्पियो ने जिस बाइक सवार को टक्कर मारी थी, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद मौके पर पहुंची मोहनिया थाना की टीम और एनएचएआई की टीम ने स्कार्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला. पुलिस और एनएचएआई की टीम इस हादसे में आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

इस हादसे में भी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया था. फिलहाल ट्रैफिक को सामान्य करने को लेकर एनएचएआई की टीम सड़क पर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को साइड कराने में जुटी हुई है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story