93 सीट, 1331 उम्मीदवार और 17.24करोड़ वोटर्स, तीसरे चरण की वोटिंग आज, सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान

Loksabha Election 2024। आज देश भर में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। पहले आज 94 लोकसभा में चुनाव होना था, लेकिन सिर्फ 93 सीट पर ही चुनाव हो रहे हैं। आज 17 करोड़ 24 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण में कुल 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जबकि कांग्रेस से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं प्रमुख हैं।
इनके अलावा, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले, अधीर रंजन चौधरी और बदरुद्दीन अजमल जैसे दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत अहमदाबाद शहर के बूथों पर अपना वोट डालेंगे।इस चरण में मोदी सरकार के 10 मंत्री मैदान में हैं।इनमें गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे और एसपी सिंह बघेल प्रमुख हैं।

चार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, नारायण राणे और बसवराज बोम्मई भी केंद्र की राजनीति में एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं।केंद्रीय मंत्रियों की बात करें लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 10 केंद्रीय मंत्री अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।इनमें गृहमंत्री अमित शाह अपनी परंपरागत सीट गांधीनगर गुजरात से चुनाव लड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो नारायण राणे महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

एसपी सिंह बघेल उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में चुनौती दे रहे हैं तो प्रह्लाद जोशी कर्नाटक की धारवाड़ से मैदान में हैं. पुरुषोत्तम रूपाला गुजरात की राजकोट, श्रीपद नाईक उत्तर गोवा, भगवंत खूबा कर्नाटक की बीदर और देवु सिंह चौहान गुजरात की खेड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।इन 93 सीटों में 72 सामान्य क्षेत्र हैं, 11 अनुसूचित जनजातियों के लिए और दस अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

ब्रेकिंग : देवघर त्रिकुट रोप - वे हादसा में बड़ा खुलासा जांच में आई ये वजह सामने

तीसरे चरण के मतदान में 18.5 लाख मतदान केंद्रों पर सवेरे 7 बजे से शाम छह बजे तक 17.24 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना सांसद चुनेंगे. इनमें 8.85 करोड़ मतदाता पुरुष हैं तो 8.39 करोड़ महिला मतदाता. इनमें 39, 599 मतदाता जीवन में शतक लगा चुके हैं. 14.4 लाख मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं जिनको अपने घर से ही मतदान की सुविधा दी गई है।

मतदान पर निगरानी के लिए 4303 उड़नदस्ते यानी फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं. 1987 वीडीओ सर्विलांस टीम तैनात हैं. इस चरण में निर्वाचन आयोग ने अपने एप वोटर टर्न आउट के फीचर में बदलाव किया है. अब तीसरे चरण में चुनाव वाले हर राज्य के साथ हरेक लोकसभा क्षेत्र का भी मतदान फीसद लगातार अपडेट होता रहेगा. गर्मी, लू के थपेड़ों को देखते हुए आयोग ने कहा है कि हरेक मतदान केंद्र पर पीने के पानी के अलावा ओआरएस भी उपलब्ध होगा.

Related Articles

close