9वीं की लड़की को 10वीं के लड़के से हो गया प्यार, फिर प्रेम कहानी का कहानी का ऐसा हुआ अंत, सुनकर परिजन भी दंग…

9th class girl fell in love with 10th class boy, then the end of the love story was like this, even the family members were shocked to hear...

Love Affair: कच्ची उम्र का प्यार ज्यादातर मुकम्मल नहीं होता। समाज और परिवार के दवाब में या तो टूट जाता है या फिर उसका दुखद अंत हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मोतिहारी से सामने आया है। जहां 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा को 10वीं पढ़ने वाले छात्र से प्यार हो गया। लेकिन, जब परिवार और समाज का दवाब बना और मोहब्बत मुक्कमल होती नहीं दिखी, तो दोनों ने जान दे दी।

 

लड़के ने गमछे से तो लड़की ने दुपपट्टे से अपनी इहलीला समाप्त कर ली। आखिरी पलों में प्रेमी ने अपना अंगुठा पर घाव किए और फिर प्रेमिका की मांग भर दी। जिसके बाद दोनों ने अपनी जिंदगी का अंत कर लिया। इससे पहले लड़के ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और कहा कि दोनों अपनी जिंदगी समाप्त करने जा रहे हैं, हो सके तो बचा ले। लेकिन जब तक पुलिस की टीम पहुंचती, सब कुछ खत्म हो चुका था।

 

पुलिस ने अब इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। प्रेमिका का नाम रानी कुमारी(19) पिता रमेश ठाकुर है, जबकि युवक की पहचान अमित कुमार(20) है। बताया जा रहा है कि दोनों एक की स्कूल में पढ़ते थे। लड़की क्लास 9वीं की छात्रा थी। लड़का 10वीं में पढ़ाई करता था। 1 साल से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था।

 

दोनों स्कूल के बाद अक्सर बाहर मिला करते थे। 15 दिसंबर को स्कूल के बाद दोनों एक साथ घूम रहे थे, तभी रानी के परिजन ने उन्हें देख लिया। उन्होंने इसका विरोध किया और दोनों से फोन छीन लिए। जिसके बाद से दोनों काफी प्रेशर में थे। फिर उन्होंने ऐसा दर्दनाक कदम उठा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close