9 वीं की छात्रा से स्कूल में दो शिक्षकों ने किया दुष्कर्म , काली करतूत कैमरे में कैद आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

भागलपुर : जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर स्थित संत जोसफ स्कूल में नौंवी की छात्रा से दो स्पोर्टस टीचर द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षकों के विरुद्ध पीड़िता के पिता के बयान पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को जरूरी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपित शिक्षकों में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी मुकेश कुमार और प्रिंस यादव शामिल हैं।

पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत के मुताबिक उनकी बेटी 27 अगस्त को स्कूल में शिक्षक दिवस की तैयारी के लिए गई थी। इस दौरान दोनों शिक्षकों ने उनकी बेटी को डरा धमकाकर गलत संबंध बनाने का दबाव बनाया। उस समय उसने विरोध किया। इसके बाद एक सितंबर को फिर से स्कूल में दोनों शिक्षक उसे बुलाकर बाथरूम की तरफ लेकर गए। वहां स्पोर्ट्स टीचर प्रिंस ने छात्रा से जबरदस्ती करना शुरू कर दिया, यह देख वह किसी तरह -सहमी वहां से भाग निकली। स्कूल में इस तरह का वाकया होने पर छात्रा काफी डर और सहम गई थी।

शिक्षकों ने उस पर दबाव बनाया था कि यदि वह कहीं मुंह खोलेगी तो स्कूल से निकाली जाएगी। इस कारण छात्रा ने डर और बदनमी के डर से मुंह बंद रखा। उसने घर में भी किसी से कुछ नहीं कहा। इसके बाद 12 सितंबर को जब छात्रा स्कूल गई तो प्रिंस ने पहली घंटी में उसे कक्षा से बाहर बुलाया। इसके बाद उसे लेकर स्पोर्ट्स स्टोर रूम चला गया। वहां स्पोर्ट्स टीचर मुकेश कुमार पहले से मौजूद था। यह देख छात्रा सहम गई और अंदर जाने से इंकार करने लगी, लेकिन फिर से उसे भय दिखाकर अंदर जाने के लिए प्रिंस ने मजबूर कर दिया। इसके बाद मुकेश ने रूम का दरवाजा बंद कर दिया।

शर्मनाक : पुलिसकर्मियों ने सिपाही के प्राईवेट पार्ट में डाल दिया पेट्रोल, अस्पताल में कराया गया भर्ती….सिपाही ने अफसरों को WhatsApp कर लिखा….

लगातार हो रही घटना से डिप्रेशन में पहुंची छात्रा

परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ दिनों से काफी डिप्रेशन में थी. काफी पूछने पर उसने उन लोगों को उसके साथ हुई सारी घटनाओं के बारे में जानकारी दी. उक्त जानकारी मिलने के बाद इस बात की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे. कुछ लोगों के बीच यह भी चर्चा थी कि घटना को लेकर पीड़ित परिवार स्कूल प्रबंधन से भी गुहार लगायी थी. पर स्कूल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद परिजनों ने पुलिस का सहारा लिया.

एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी 16 सितंबर की रात को एसएसपी आनंद कुमार दी। 17 सितंबर को एसएसपी के गोपनीय कार्यालय पर पीड़िता के पिता उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने मामले में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और ललमटिया थानेदार हरेंद्र कुमार को निर्देशित किया। इसके बाद पीड़िता के पिता ललमटिया थाने पहुंचे और दोनों स्पोर्ट्स शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही देर बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पीड़िता का भी बयान दर्ज किया गया है।

उधर, स्कूल प्रबंधन ने भी जानकारी मिलने के बाद दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। स्कूल प्राचार्य फादर अमल राज ने पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मुहैया करा दिया। इसमें दोनों शिक्षकों की करतूत कैद नजर आई है।

Related Articles

close