मां को मटन लाने भेज 9वीं छात्र ने लगा ली फांसी

साहिबगंज/ झारखंड में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को एक युवक ने स्वास्थ्यगत कारणों से फांसी लगा ली, साहिबगंज में एक बेटा ने अपनी मां से मटन खाने की इच्छा जतायी। जैसे ही मां मटन लाने बजार गयी, बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलहार के पास स्थित इंग्लिश गांव की है। अशोक मंडल का पुत्र मंडल (14) कई दिनों से किचन में ही सोता था।

रविवार की दोपहर करीब 11:30 से 12:00 के बीच वह जिस खाट पर सोता था, उसी के नाइलॉन रस्सी को निकाल कर गले में फंदा लगाकर लटक गया।मंगलहाट चौक गई थी मां फूलो देवी पुत्र की मौत की खबर सुनते ही मूर्छित होकर आंगन में ही गिर गई। मृतक की मां फूलो देवी का कहना है कि बेटा ने कहा कि जाओ बाजार से मटन ले आओ आज नया साल पर खाएंगे। वह उधर मटन लाने गई और इधर बेटे ने आत्महत्या कर ली। लक्ष्मण (मृतक) चार भाई-बहन में से सबसे बड़ा था। वह उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट में कक्षा नौ में पढ़ता था।

इस माह में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने कब और क्यों रहेंगे बंद

Related Articles

close