MDM रिपोर्ट मामला: 28 स्कूलों के प्रधानाध्यापक को शो कॉज जारी..BEO ने की कारवाई
सरायकेला खरसावां जिले भर के 28 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन योजना की रिपोर्ट प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा नहीं करने पर बीईओ दिनेश दंडपात ने शो कॉज जारी किया है। गुरुवार के 11:00 बजे तक स्पष्टीकरण नहीं देने वाले विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि महीने की 3 तारीख तक पिछले माह का मध्यान भोजन का प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश जारी है।
वरीय पदाधिकारी के आदेश की अनदेखी
झारखंड के सरायकेला बीईओ दिनेश दंडपात ने बताया कि सभी विद्यालय प्रधान को महीने की 3 तारीख तक पिछले माह का मध्यान भोजन का प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश जारी है। इसके बावजूद प्रधानाध्यापक द्वारा समय पर प्रतिवेदन नहीं जमा करना वरीय पदाधिकारी के आदेश की अनदेखी है। अगस्त माह के एमडीएम से संबंधित मासिक प्रतिवेदन 28 विद्यालयों द्वारा अभी तक प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। गुरुवार के 11:00 बजे तक स्पष्टीकरण नहीं देने वाले विद्यालय प्रधान पर कारवाई की जाएगी।
इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण
प्राथमिक विद्यालय बैष्ठमसाई,
उमवि बांकसाई
उउवि भद्रुडीह
म वि भुरकुली
नव वि चैतनपुर
न प्र वि छोटालूपुंग
उ म वि दूधी
उ म वि जी सी सिनी
न प्र वि उलिधिपा
उ म वि जानकीपुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलिंगबुरू
उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरडीहा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदम बेड़ा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीपुर
न प्राथमिक विद्यालय कुदरसाई
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारडाही
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुली
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़कुम
न प्राथमिक विद्यालय पद्मपुर
मध्य विद्यालय बड़बिल
न प्राथमिक विद्यालय रंगाकोचा
नवीन प्राथमिक विद्यालय सिदमा
उत्क्रमित विद्यालय सिंदरी
मध्य विद्यालय सीनी
आरबीएस सीनी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुमसा
प्राथमिक विद्यालय ऊपर दुगनी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 2