बीडीओ के साथ मारपीट व धमकी के आरोप में भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता समेत 60 के खिलाफ FIR दर्ज

पलामू : जिले के मनातू थाने में पांकी से भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह FIR मनातू बीडीयो सुनील प्रकाश की शिकायत पर दर्ज की गई है। मनातू कांड संख्या 23/22 में विधायक एवं अन्य पर मारपीट करने समेत कई आरोप लगे हैं। FIR में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है।

आवेदन के मुताबिक 8 – 7- 2022 को बीडीओ साहब के साथ शशिभूषण मेहता ने अपने कार्यकर्ता के साथ उनके आवास पर जाकर मारपीट की थी और समान तोड़फोड़ किए थे। उसके बाद बीडीओ को लगातार फोन के माध्यम से धमकी मिल रही थी। मनातू थाना प्रभारी पवन यादव ने बताया कि बीडीओ सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।

छठ पर होगी बारिश : झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश, तापमान में 3 से 4 डिग्री की होगी गिरावट, देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Related Articles

close