VIDEO : …..और बाल-बाल बची 40 स्कूली बच्चों की जान….रेलवे फाटक से टकरा गई स्कूल बस….बीच ट्रैक पर जा फंसी बस….देखिये फिर क्या हुआ…
ग्रेटर नोएडा। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक चूक की वजह से 40 से ज्यादा बच्चों की जान पर बन आयी। अगर थोड़ी सी भी देरी होती तो ट्रैक पर फंसी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस में उस वक्त 40 बच्चे सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब रेलवे ट्रैक से गुजर रही स्कूल बस के उपर “स्टॉपर पोल” गिर गया। पोल गिरने के बाद स्कूल बस रेलवे ट्रैक पर जाकर रूक गयी।
जानकारी के मुताबिक एमसी गोपीचंद स्कूल बस में 40 बच्चे सवार होकर सोमवार को स्कूल जा रहे थे। स्कूल के समय में देरी की वजह से ड्राइवर आया राम ने बस स्पीड में चलानी शुरू कर दी। इसी दौरान ग्रेटर नोएडा मारीपत रेलवे स्टेशन फाटक के पास पहुंचा, तो रेलवे फाटक बंद हो रहा था, जिसके बाद ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। इस बीच रेलवे कर्मचारी ने रेलवे का स्टॉपर पोल नीचे गिरा दिया, जो बस पर आ गिरा। बस पर पोल गिरने के बाद स्कूल बस बीच ट्रैक पर जाकर रूक गयी।
आनन-फानन में दूसरी तरफ की गेट रेलवे कर्मचारी ने खोलकर बस को ट्रैक से बाहर निकलने को गला। हालांकि ये कुछ सेकंड में हो गया, अगर थोड़ी सी चूक होती तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में स्कूल बस आ जाती। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं की गयी है।