VIDEO:केबल पुल हादसा: मृतकों की संख्या बढ़ी… पीएम, सीएम ने जताया शोक….. केंद्र और राज्य सरकार ने अलग अलग किया मुआवजे का एलान …. राहत कार्य तेज करने का निर्देश

गुजरात: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। गुजरात के मच्छु नदी पर केवल पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े सैंकड़ों लोग नदी में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया।

हादसे से अबतक 10 लोगों के मौत की आशंका ,संख्या बढ़ने की आशंका

खबरों के मुताबिक अबतक मिले आंकड़े के अनुसार पुल टूटने से 10 लोगों की मौत की आशंका है। नदी में गिरे लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज पर 400 से 500 लोग मौजूद थे। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। बताया जा रहा है की करीब छह माह से ये पुल बंद था और जीर्णोद्धार के बाद पांच दिन पूर्व ही यह पुल आम लोगों के लिए खोला गया था।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतक को 4 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजे का एलान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुआवजे का किया एलान

घटना की जानकारी होते हीं प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात के सीएम ने शोक जताया है। साथ ही पीएम मोदी ने मृतक को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश जारी किया।

13 फरवरी का राशिफल: कन्या राशि वालों की डेली इनकम में सुधार होगा और मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को मिल सकते हैं अच्छे मौके

Related Articles

close