प्रधानमंत्री का इस्तीफा: जनता से किए वायदे नहीं निभा पाने के कारण दिया इस्तीफा…

ब्रिटेन क्या आपने कभी सुना है जनता से किए वादे न निभा पाने की एवज में प्रधानमंत्री को इस्तीफा देते ? नहीं न…लेकिन ये सच है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। क्योंकि उनका मानना है कि जिस वादे के साथ वह सत्ता में आई थी वह वादा निभा नहीं पाई। कंजरवेटिव पार्टी के अपने नेतृत्व के खिलाफ बगावत के बाद आज गुरुवार को अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि वह कंजरवेटिव पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे रही है। उत्तराधिकारी चुने जाने तक मैं प्रधानमंत्री के रूप में अवश्य काम करूंगी। बता दे कि लिज सिर्फ 45 दिन के लिए ही प्रधानमंत्री पद पर रही।

इस्तीफा का क्या दिया तर्क

इस्तीफा के बाद लिज ट्रस ने कहा कि वह वो उपाय नहीं कर सकी जिसके लिए वह चुनी गई थी। अपने त्यागपत्र को लेकर ट्रस ने कहा इस्तीफे की सूचना ब्रिटेन के महाराजा को दे दिया है। उन्होंने बताया की कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में वह अपना त्यागपत्र दे रही है। गौरतलब है कि अब तक के इतिहास में ट्रस का सबसे छोटा कार्यकाल है।

Related Articles