हनुमान जी को कानूनी नोटिस : ‘हनुमान जी !10 दिन में मंदिर से अतिक्रमण हटाओ, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई … जानिये क्या है पूरा मामला

धनबाद। हनुमान जी !10 दिन के भीतर अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। …इंसानों को तो नोटिस जारी होते आपने सुना भी होगा और देखा भी होगा, लेकिन धनबाद में तो इंतहा हो गयी। रेलवे ने यहां सीधे हनुमान जी को ही नोटिस जारी कर दिया। ना सिर्फ नोटिस, बल्कि 10 दिन के अल्टीमेटम के साथ वाला नोटिस, कि अगर 10 दिन में मंदिर से अवैध कब्जा नहीं हटाया तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अब आमलोगों के साथ-साथ हनुमान जी भी हैरान परेशान हैं। मामला धनबाद के बेकारबांध इलाके का है। रेलवे की जमीन पर ही मंदिर बना हुआ है। वहीं 200-300 घर बनाये गये हैं। अब ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने खटिक बस्ती में झुग्गी झोपड़ी के साथ मंदिर में हनुमान जी को भी नोटिस जारी कर दिया है। हनुमान मंदिर में भी हनुमान जी के नाम पर नोटिस चिपका दिया गया।

नोटिस में हनुमान जी के नाम से स्पष्ट लिखा है कि आपके द्वारा मंदिर जो कि रेलवे की जमीन है और वहां अवैध कब्जा किया गया है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें व जमीद खाली कर लें और वरीय अनुभाग अभियंता विभाग को सौंप दें। अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बेकारबांध के खटिक मोहल्ले में कई वर्षों से लोग रह रहे हैं। यहां खटिक समुदाय के लोग मुख्यत: उत्तर प्रदेश से आए हैं। झुग्गी-झोपड़ी डालकर वर्षों से पानी फल, मछली, सब्जी समेत अन्य छोटे-छोटे कारोबार कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं।

डुमरी उपचुनाव: मतगणना शुरू, किसके सिर पर चढ़ेगा डुमरी का ताज, NDA फतह पाएगी या JMM लगातार 5वीं बार जीत दर्ज करेगी

Related Articles

close