RAILWAY NEWS: तत्काल टिकट बुकिंग में रेलवे ने किए नियम में बदलाव… जानें कैसे कर पाएंगे कंफर्म…..

नई दिल्ली जब आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो आपके पास तत्काल से कंफर्म टिकट का एक विकल्प रहता है। परंतु तत्काल से कंफर्म ई टिकट बुकिंग करना अब पहले जैसा नहीं रह पाएगा, क्योंकि भारतीय रेलवे ने इसमें कई बदलाव किए हैं। आपको बता दें की बिहार, यूपी के ट्रेनों में कंफर्म तत्काल टिकट की सुविधा काफी मुश्किल से मिलती थी। ऐसा ही एक नियम पीएनआर (PNR) से जुड़ा है। आपको बता दें की एक पीएनआर से अब एक समय में चार टिकट की बुकिंग कर पाएंगे।

नए नियमों के मुताबिक तत्काल ई टिकट पर एक पीएनआर से अधिकतम 4 यात्रियों के टिकट की बुकिंग हो सकेगी। मतलब ये कि आप एक पीएनआर पर 4 लोगों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। जबकि आपको सभी चार टिकट के चार्ज देने होंगे। मालूम हो कि तत्काल टिकट का चार्ज समान टिकट के मुकाबले काफी अधिक होता है। कंफर्म तत्काल टिकटों को रद्द कराने पर कोई रिफंड भी नहीं होता है। वहीं वेटिंग लिस्ट वाले टिकट रद्द होने पर मौजूदा रेलवे नियम के अनुसार कुछ प्रतिशत चार्ज काट लिया जाता है।

12 की जगह 24 टिकट कर सकेंगे बुकिंग

हाल ही में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ई टिकट की बुकिंग को लेकर नए बदलाव किए हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऐसी यूजर आईडी जो आधार से लिंक नहीं है वो अब एक माह में छह की बजाय 12 टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 कर दी गई है।

बड़ी खबर : बाल-बाल बचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, आपात स्थिति में करायी गयी हेलीकाप्टर की लैंडिंग

Related Articles

close