Weather report:झारखंड में बदलते मौसम के बीच क्रिकेट प्रेमी असमंजस में..9 अक्टूबर को होना है भारत-द अफ्रीका के बीच मैच
रांची झारखंड में हर दिन मौसम का रंग बदलने का सिलसिला जारी है। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज बदलते रहने का उम्मीद है। कभी धूप, कभी बारिश, कभी झमाझम और कभी मौसम साफ यह सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ये सिलसिला 11 अक्टूबर तक जारी रहेगा। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में इस तरह के बदलाव रह सकते हैं।
क्रिकेट प्रेमी असमंजस की स्थिति में
आगामी 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है। इसको लेकर टिकट की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। क्रिकेट प्रेमी आज लंबी लाइन लग कर टिकट खरीदने में व्यस्त दिखे। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी को आशंका है कि कहीं बारिश क्रिकेट का मजा किरकिरा न कर दे। हर दिन बदलते मौसम को लेकर ये आशंका जताई जा रही है। क्रिकेट में बारिश होने से खलल पैदा होगी। जिसका खामियाजा इतनी महंगी टिकट लेने के बाद दर्शक को ही उठानी पड़ेगी।
क्रिकेट प्रेमी ने कहा बारिश ना हो
9 October को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रिकेट प्रेमी निराश से दिख रहे थे। उनका मानना था बारिश होने की वजह से क्रिकेट में व्यवधान होगा। हमलोगों को काफी दिनों बाद रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने को मिल रहा है। परंतु बारिश होने की वजह से इसमें व्यवधान उत्पन्न होगा।
मौसम में हो रहे बदलाव की वजह बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी हवाएं हैं। सुबह से दिन चढ़ने तक धूप खिल रही है और तापमान बढ़ रहा है। दोपहर में नमी वाले बादल आ जा रहे हैं जो स्थानीय स्तर पर मजबूत होकर बारिश करा रहे हैं। अगले तीन-चार दिनों तक यह सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 15 दिनों का पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 7 से 13 अक्टूबर तक के कुछ जगह पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। भारी बारिश जैसी स्थिति नहीं होगी। इसके बाद 14 से 20 अक्टूबर के दौरान सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है और इसी दौरान मानसून की विदाई होगी।