34 मौतें:नौकरी से निकाले गए पुलिस अफसर ने सोते हुए बच्चों पर गोलियां बरसाईं, पत्नी-बेटे को भी मारा

थाईलैंड एक बड़ी घटना थाईलैंड से आ रही है जहां पर एक भीड़ में अंधाधुंध फायरिंग की गई है इस फायरिंग से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है। पूर्व में ये संख्या 20 थी जो बढ़कर 34 हो गई। नोंग बुआ लम्फू के डे केयर सेंटर में फायरिंग की घटना हुई। मरने वाले में मरने वाले में महिलाऐं, बच्चे, और वयस्क भी शामिल हैं। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहने वाली जगह मैं अंधाधुंध फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई।
देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई मास शूटिंग के बाद मौका ए वारदात से शूटर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने सूत्र को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस की कारवाई ठीक होने के बाद शूटर ने अपने आप को भी गोली मार दी है।

मरने वाले की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।पुलिस उपप्रवक्ता आक्रोन क्रेटोंग ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी।