परिवारिक विवाद के बीच एक्टर ने की आत्महत्या… 4 दिन पहले पत्नी ने भिजवाया था तलाक के पेपर

नई दिल्ली तमिल टेलीविजन अभिनेता और निर्देशक लोकेश राजेंद्रन ने सुसाइड कर लिया है। 34 साल के लोकेश राजेंद्रन ने 4 अक्टूबर को आत्महत्या की, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। खबरों के मुताबिक एक्टर काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं 4 दिन पहले ही उनकी पत्नी की ओर से तलाक का नोटिस भी आया था। लोकेश ने टीवी शो मरमादेश में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य शो में भी काम किया था। 15 फिल्मों में काम करने वाले लोकेश राजेंद्रन 1996 में विद्थु कुर्रुप्पू में लोकेश के किरदार रासू को आज भी याद किया जाता है।

काफी दिनों से चल रहे थे पत्नी से विवाद

एक्टर के पारिवारिक जिंदगी में पत्नी और दो बच्चे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के पिता ने बताया कि लोकेश की पत्नी ने 4 दिन पहले तलाक के पेपर दिए थे। जिसके चलते वह डिप्रेशन में था। पिता से उनकी अंतिम मुलाकात शुक्रवार को हुई थी। उन्होंने कहा कि उसे कुछ पैसे की जरूरत थी मैंने उसे पैसे भी दिए। लोकेशन हमें यह बताया था कि वह बतौर एडिटर अब काम शुरू करेगा।

पुलिस सभी पहलू पर कर रही है जांच

पुलिस के मुताबिक एक्टर को राजकीय किलपोक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है। इस बारे में पुलिस ने कहा कि लोकेश ने पारिवारिक समस्याओं के कारण रोजाना शराब पीना शुरू कर दिया था और उन्हें अक्सर चेन्नई मुफस्सिल बस टर्मिनस पर सोते हुए देखा गया था। मंगलवार को भी बस टर्मिनस और कुछ लोगों ने बेचैनी की हालत में देखकर एंबुलेंस के लिए 108 पर डायल किया और पुलिस को भी सूचना दी थी।

कोयला चोरों का आतंक: वैगन से कोयला चोरी रोकने पर बीसीसीएल के सुरक्षा कर्मी की कर दी जम कर पिटाई....अस्पताल में भर्ती

Related Articles

close