25 की मौत: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी… अब तक 25 लोगों की मौत, कईयों की हालत गंभीर…पूरी रात चला रेस्क्यू

हरिद्वार। उत्तराखंड में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी। मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बाराती गाड़ी खाई में जा गिरी। कईयोंकी हालत अभी नाजुक है, जबकि 25 शव बरामद किये जा चुके हैं। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू पूरा नहीं हो सका है। घटना उस वक्त हुई जब हरिद्वार जिले के लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला जा रही बस लैंसडौन के सिमड़ी गांव के पास करीब साढ़े तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
बस में करीब 45 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। घटना शाम चार बजे की बताई जा रही है। एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। लालढांग क्षेत्र के कटेवड़ गांव निवासी संजीव के पुत्र महावीर की बरात जीएमओयू बस संख्या (यूके04-0501) से मंगलवार दोपहर 12 बजे कांडा तल्ला के लिए गई थी। बस कांडा तल्ला निवासी प्रकाश चंद्र के घर जानी थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूष्ज्ञण ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने इस संबंध में पौड़ी जिलाधिकारी से वार्ता कर हालात की जानकारी ली।
बस में सवार आठ से दस लोग किसी तरह खाई से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से उन्होंने अपने परिचितों को घटना की सूचना दी। मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि बस सड़क से करीब साढ़े तीन सौ मीटर नीचे खाई में जाकर अटक गई।बस के खाई में गिरने के दौरान कई यात्री बस से बाहर छिटक गए। बस के बाहर भी कई बारातियों के शव पड़े हैं। उन्होंने बताया कि बस में 25 यात्रियों की मौत हो गई है, जिसमें से 12 के शव बस के बाहर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ शव बस के भीतर है। लेकिन, बस जिस जगह पर अटकी है, वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है।