16 IAS अधिकारियों का तबादला… मिली नई जिम्मेदारी..जानिए कहां हुई पोस्टिंग…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है। यही वजह है कि राज्य भर में एक के बाद एक लगातार प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। इसी बीच एक बार फिर 16 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। इस ट्रांसफर की लिस्ट में अधिकांश IAS अफसर नए है जिन्हें तैनाती दी गई है। ये सभी आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर फेरबदल

मालूम हो कि राज्य में नगर निकाय चुनाव होने हैं। राज्य में चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर काफी अहम माना जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि आगामी निकाय चुनाव को बेहतर और पारदर्शी तरीके से कराया जा सके। इसी क्रम में वाराणसी, आगरा और मथुरा जैसे कई जिलों में आईएएस अफसरों को तैनात किया गया है। ये सभी अधिकारी 7 अक्टूबर को अपने पदस्थापन स्थान पर ज्वाइन करेंगे।

इन अधिकारियो को बनाया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

जयदेव सीएस वाराणसी

अभिनव गोपाल कानपुर नगर

विशाल कुमार अयोध्या

सुथान अब्दुल्लाह प्रयागराज

नूपुर गोयल उन्नाव

अजय जैन मथुरा

प्रत्यूष पांडेय बरेली

निधि बंसल झांसी

नेहा बंधु गोरखपुर

परीक्षित खटाना आगरा

राम्या आर. सहारनपुर

महाराज सुमित राजेश बाराबंकी

नवनीत सेहारा मिर्जापुर

पवन कुमार मीणा कन्नौज

ओजस्वी राज मेरठ

अजय कुमार गौतम मुरादाबाद

झारखंड में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगी ये खास छूट, डीजीपी से जारी किया आदेश, छुट्टी से लेकर ट्रेनिंग तक में मिलेगी मदद

Related Articles

close