Road Accident : बस और ट्रक की टक्कर…6 की मौत..15 घायल, बढ़ सकता है आंकड़ा.. घायलों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश से बुधवार की सुबह बहराइच में भीषण सड़क हादसा हुआ जहां यात्रियों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है वहीं 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना बहराइच लखनऊ गांव हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास की है।

जानकारी के मुताबिक बहराइच लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास रोडवेज बस को ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी जो लखनऊ से बहराइच जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पीछे का हिस्सा पूरे छतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से आधे दर्जन की हालत गंभीर है। ऐसे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Health Tips : फैटी लिवर या लिवर में सूजन हो सकता है जानलेवा, इन लक्षणों से पहचानें इस बीमारी को, जान लें बचाव के ये तरीके

Related Articles

close