शिक्षा विभाग: विभागीय सचिव ने 5 दिसंबर तक माध्यमिक शिक्षक संघ के मांगों को पूरा करने का दिया निर्देश…
गढ़वा झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में संघीय पदाधिकारियों ने परिसदन में पहुँचकर उपसचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार ओमप्रकाश तिवारी से जिले के कई समस्याओं को बिन्दुवार अवगत कराया और इनका समाधान करने का आग्रह किया।
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि उपसचिव महोदय ने परिसदन भवन गढ़वा में सभी संवर्ग के संघीय पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के सभी स्तर के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक किया। जिसमें माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से गढ़वा जिले के माध्यमिक शिक्षकों की कई वर्षों से लम्बित समस्याओं से अवगत कराया..
नियुक्ति पत्र में कार्यालय द्वारा की गई कई त्रुटियों में सुधार,
सेवापुस्तिका का ओपेन किया जाना,
सेवासंपुष्टि किया जाना,
जिले के 119 टीजीटी शिक्षकों का नौ मार्च 2019 से जून 2019 तक का बकाया वेतन देने,
बालिका बाहुल्य विद्यालयों में महिला शिक्षिकाओं की पदस्थापना किया जाना,
वरीय शिक्षकों/लिपिकों /आदेशपालों को वरीय वेतनमान एवं प्रवरण वेतनमान प्रदान करना,
जिले के पचपन सेवानिवृत शिक्षकों से राशि रिकभरी नहीं करने,
नियमानुकूल छात्र शिक्षक अनुपात में युक्तिकरण विधि से माध्यमिक शिक्षकों का आवश्यकतानुसार विद्यालयों में स्थानांतरण करने,
जिले के लगभग तीन सौ अतिथि शिक्षकों का लगभग चार वर्षों से लम्बित बकाये मानदेय को यथाशीघ्र भुगतान करने,
उच्च न्यायालय राँची के आदेशानुसार जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद वरीय टीजीटी को प्रदान करने,
एक ही U -DISE वाले विद्यालयों में एक ही वरीय टीजीटी को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाये जाने,
प्लस टू उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित हो चुके उच्च विद्यालयों में पीजीटी शिक्षकों की व्यवस्था करने,
विगत फरवरी माह में कार्यमुक्त किये गये कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत चौदह शिक्षिकाओं तथा लेखपालों को पुनः जांचोपरांत सेवा में बहाल करने संबंधी समस्या के समाधान करने का आग्रह किया गया।
उपसचिव ने बैठक में उपस्थित नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति को जिले के सभी माध्यमिक शिक्षकों की सेवासंपुष्टि पाँच दिसंबर तक कर देने एवं अन्य समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलासचिव नागेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार यादव, संयुक्त सचिव संतोष कुमार आदि कई शिक्षकवृंद उपस्थित थे.