हेमंत सरकार को नोटिस: झारखंड नगर निकाय चुनाव में OBC को आरक्षण नहीं देने के मामले में Supreme Court का नोटिस…

रांची: सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने यह नोटिस संसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गई अबमाननावाद याचिका पर किया। न्यायालय में सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमित कुमार ने पक्ष रखा। चंद्रप्रकाश चौधरी ने सर्वोच्च न्यायालय में झारखंड सरकार के खिलाफ झारखंड में ओबीसी आरक्षण के बिना नगर निकाय चुनाव कराने के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि झारखंड सरकार ने पंचायत चुनाव के पहले सर्वोच्च न्यायालय में जो शपथ पत्र दायर किया था उसका पालन नहीं किया। सरकार ने एक शपथ पत्र के विरुद्ध विनय ओबीसी के आरक्षण का निकाय चुनाव कराने का निर्णय ले लिया।

सांसद ने इसी साल में पंचायत चुनाव से पूर्व सर्वोच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण लागू करने के संबंध में एक याचिका दायर की थी। तब झारखंड सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र देकर बताया गया था कि ओबीसी आरक्षण से संबंधित ट्रिपल टेस्ट प्रक्रियाधीन है और झारखंड सरकार भविष्य में होने वाले चुनाव में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में दिए गए निर्देश का अनुपालन करेगी।

झारखंड सरकार की ओबीसी के प्रति मंशा ठीक नहीं है न्यायालय सागर रही अवमानना

निकाय चुनाव भी बिना ओबीसी आरक्षण कराने के सरकार के निर्णय के बाद चौधरी ने अवमाननाबाद दायर किया। इसमें प्रार्थी की ओर से कहा गया है कि एक तरफ झारखंड सरकार सर्वोच्च न्यायालय में यह कहती है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में दिए गए निर्णय का अनुपालन करेगी। वहीं दूसरी ओर ओबीसी को आरक्षण दिए बगैर नगर निकाय चुनाव कराने का फैसला लेती है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि झारखंड सरकार की मंशा ओबीसी के प्रति ठीक नहीं है और एक तरफ से न्यायालय का अवमानना भी है।

झारखंड चुनाव: हेमंत सोरेन, कल्पना, बाबूलाल मरांडी सहित आज कई दिग्गज करेंगे नामांकन, पर्चा भरने से पहले होगा शक्ति प्रदर्शन

Related Articles

close