खुशखबरी: ट्रेन से नेपाल जाने का सपना होगा साकार..बिहार से नेपाल की ट्रेन सेवा होगी शुरू

रेलवे न्यूज नेपाल में घूमने का शौक रखने वाले और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आना-जाना करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। एनएफ रेलवे ने भारत नेपाल के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। अब तक के इतिहास में पहली बार पूर्णिया होते हुए लोग ट्रेन से नेपाल के विराट नगर तक पहुंच जाएंगे। इससे न केवल आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा। भारतीय रेल के राजस्व में वृद्धि होगी। वर्तमान में आवागमन का साधन सड़क मार्ग है।

आईआरसीटीसी के एनएफ रेलवे जीएम ने बताया कि नेपाल से रेल कनेक्टिविटी के लिए प्रयास काफी दिनों से चल रहा था। मार्च 2023 तक बिराटनगर तक पैसेंजर ट्रेन शुरू किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस दौरे में ना केवल भूमि अधिग्रहण मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। बल्कि रेलवे की आय बढ़ाने के लिए भी नेपाल के साथ बैठक होगी।

रोटी और बेटी का है संबंध

भारत का नेपाल का शुरू से ही रोटी बेटी का संबंध रहा है। यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।सबसे ज्यादा पूर्णिया कोसी प्रमंडल में यह संबंध दोनों देशों में बसे लोग के बीच है। अपनी बेटियों की शादी भी आपस में सहज रूप से करते हैं। नेपाल के अलग-अलग शहरों में पूर्णिया गुलाब बाग की कई बेटियां की गृहस्ती बसी हुई है। यहां भी नेपाल में रहने वाले परिवारों की बेटियां हैं। दोनों ही देश के लोग पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में बंधे रहते हैं। विराटनगर के लिए सड़क से जाने पर जोगबनी के बाद नेपाल के लिए अलग से गाड़ी पकड़नी पड़ती है। माना जा रहा है कि सीधी रेल सेवा शुरू होने से यह सुविधा बढ़ जाएगी।

नर्सों की बिग न्यूज : नर्सों का ड्यूटी टाईम होगा अब बस 8 घंटे,तैयार हो रही है नयी गाइडलाइन... छुट्टी, हेल्थ चेकअप सहित ये प्रावधान भी होंगे लागू...

व्यापारिक दृष्टिकोण से भी महत्व

व्यापारिक दृष्टिकोण से भी नेपाल से सीधी कनेक्टिविटी काफी मायने रखती है। भारतीय बाजार की आय नेपाल पर काफी हद तक निर्भर करती है। भारत से नमक, तेल, खाद्यान्न, उर्वरक समेत कई सामान नेपाल जाता है, जबकि नेपाल से भी कई सामान लाए जाते हैं टॉफियां, बिस्किट, नमकीन, सिगरेट, कपड़ा आदि भारत मंगाए जाते हैं। अभी तक सड़क मार्ग से यह ट्रांसपोर्टिंग होती रही है, परंतु रेल सेवा शुरू होने से ट्रांसपोर्ट में और भी बढ़ोतरी होगी।

रेल से ट्रांसपोर्टिंग में खर्चा कम

जीएम ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू होने से माल ढुलाई सड़क मार्ग के वजाय रेल से करने की खर्चे में काफी कमी आएगी। ट्रकों के से माल बुलाई की दर काफी कम है।

मार्च 2023 तक शुरू होगी सेवा

अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च 2023 तक रेल सेवा शुरू हो सकती है। विशेष दौरे पर पूर्णिया पहुंचे एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया से जोगबनी होते हुए नेपाल के विराटनगर तक ट्रैक बिछाने का काम पहले से चल रहा है। विराटनगर के कस्टम तक कनेक्टिविटी हो चुकी है।पर बुध नगर के समीप भूमि अधिग्रहण का मामला अटका हुआ है। इसका निराकरण भी हो जायेगा।

Related Articles

close