इस मशहूर अभिनेता की मौत की खबर निकली झूठी… अस्पताल PRO और बेटी ने दी जानकारी

मुंबई भारतीय फिल्म जगत के जाने माने चर्चित अभिनेता विक्रम गोखले जीवित हैं।ये बात इसलिए बतानी पड़ रही है की विक्रम गोखले की मृत होने की खबर अलग अलग मीडिया में जारी हुई थी। जा सके बाद उनकी बेटी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी की..

“मेरे पिता जीवित हैं,उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए आप दुआ करें”

मालूम हो की बीते 15 दिनों से विक्रम गोखले अस्पताल में भर्ती हैं,उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।फिलहाल वो वेंटीलेटर पर हैं। उनकी निधन की अफवाह उड़ने के बाद बेटी को ट्वीट कर सफाई देनी पड़ी। 82 साल के विक्रम गोखले ने कई फिल्मों में काम किया। ये बात दीगर है उनकी हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। उनकी स्थिति को जानते हुए ये अफवाह फेल गई की विक्रम गोखले अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसके श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लग गया था।

आर्मी कैप्टन शहीदः आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना का कैप्टन शहीद, मुठभेड़ जारी

Related Articles

close