हाईकोर्ट : देवघर डीसी हुए हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर… जमीन से जुड़े मामले में नया हलफनामा दायर करने के निर्देश
रांची। झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को देवघर उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री पेश हुए। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में जमीन से संबंधित एक मामले में देवघर उपायुक्त हाजिर हुए। देवघर जिले के रामपुर इलाके में गोचर लैंड से जुड़े मामले में उपायुक्त को हाईकोर्ट ने तलब किया था। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ के समक्ष पेशी के दौरान उपायुक्त से अदालत ने जवाब मांगा है।
अदालत ने देवघर डीसी को नए सिरे से हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान यह मामला बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गोचर लैंड पर प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने का है। इसको लेकर देवघर जिले में काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद देवघर जिले के बाड़ा इलाके में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता रत्नेश कुमार ने पक्ष रखा।
मामले में अगली सुनवाई सात दिसंबर को होगी। इस संबंध में ईश्वरी दास व अन्य की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि गोचर भूमि का प्रकृति बदल कर सरकारी भवन बनाया जा रहा है। इस पर अदालत ने उपायुक्त से जानकारी मांगी तो उनकी ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। इस पर अदालत ने उन्हें जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।