आधी रात होटल में लगी भीषण आग: रिसेप्शन सहित कमरे जलकर राख
रांची । राजधानी में लालपुर में देर रात एक होटल में आग लग गई। आग मंगलवार की रात लालपुर स्थित होटल सिटी पैलेस में रात 1:00 बजे करीब लगी है। सूचना मिलते ही वायरलेस के जरिए अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल की वाहन मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, होटल सिटी पैलेस में एक बाहरी भाग में भी किचन है। किचन से ही आग लगी जो धीरे-धीरे बिकराल रूप लेते गया। देखते ही देखते होटल के रसोई घर में रखा एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। बाहर लगे जेन सेट को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। इस वजह से जेनसेट में एक जोरदार धमाका हुआ जिससे बाहर के किचन की आग होटल के चारों कमरों तक पहुंच गई। रिसेप्शन और चार कमरे चलकर पुरी तरह राख हो गए।
सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग के दो वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है की पार्किंग एरिया में होटल के द्वारा किचन का निर्माण करवाया गया है। जिसमे बड़े सिलेंडर भी रखे जाते हैं। किचन की वजह से ही आग लगी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।