हवलदार की मौत : पुलिस लाइन में पदस्थ हवलदार की मिली लाश…. ड्यूटी से लौटकर आया और फिर …… तीन-तीन की थी शादियां ..

गोड्डा। तीन-तीन शादियों ने हवलदार की जिंदगी में ऐसा भूचाल लाया कि उसे मौत को गले लगाना पड़ा। पुलिस लाइन में पदस्थ हवलदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। गोड्डा स्थित वार्ड नंबर 13 के शांतिनगर मोहल्ले में रहने वाले पुलिस केंद्र में पदस्थापित हवलदार लोलिन किस्कू की घर में पंखे से लटकी लाश मिली है। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। शव को पैतृक गांव शिकारीपाड़ा भेजा गया। पुलिस मेंस एसोसिएशन ने निधन पर दुख जताया है।

लोलिन किस्कू गोड्डा में किराये के मकान में रहता था। उसने तीन शादियां की थीं। बीबियों कोलेकर उसका हमेशा परिवारिक क्लेश होता रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि 59 साल के लोलिन दुमका के शिकारीपाड़ा का रहनेवाला था।

जानकारी के मुताबिक अगले वर्ष अप्रैल में वह रिटायर होने वाला था। पारिवारिक कलह के कारण इन दिनों वह तनाव में था। सोमवार की सुबह पुलिस केंद्र से वापस घर लौटा। उसके बाद जिस कमरे में रहता था, उसे बंद कर दिया और पंखे के सहारे फांसी के फंदे से झूल गया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर जब स्वजनों ने खिड़की से झांका तो घटना की जानकारी मिली।

Related Articles