दारोगा सस्पेंड : 50 हजार घूस मांगने वाले दारोगा की हुई छुट्टी… महिला ने VIDEO कर लिया शूट…

रांची: 50 हजार घूस लेने वाले दारोगा को SSP ने सस्पेंड कर दिया है। दारोगा राजेश मंडल का कुछ दिन पहले ही 50 हजार घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था। राजेश डोरंडा थाना में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक पंडरा इलाके की रहने वाली सृष्टि श्रीवास्तव ने घुस मांगने का आरोप लगाया था और घूस मांगते हुए का वीडियो बनाया था। इस मामले की जांच करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पीड़िता सृष्टि श्रीवास्तव का कहना था कि मेरे और मेरे भाई के साथ हाईकोर्ट में मारपीट हुई थी, लेकिन डोरंडा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर द्वारा उल्टा मेरे ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया, और प्राथमिकी रद्द करने के एवज में दरोगा 50 हजार रुपये घूस मांगने लगे।
घूस मांगने का वीडियो मेरे पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है। साथ ही हाईकोर्ट की महिला वकील जब मेरे पक्ष में बोलने लगीं तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आया, और एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया।