…. और सचिवालय में उप सचिव ने हवलदार को मार दिया थप्पड़…… हवलदार ने दर्ज करायी शिकायत, जानिये क्या है पूरा मामला

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के गृह विभाग के उप सचिव शैलेश ने दिल्ली पुलिस के एक हवलदार संजय सैनी को थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि उप सचिव ने उसके आइकार्ड की फोटो लेकर नौकरी से बर्खास्त कराने की भी धमकी दी। घटना दिल्ली के आईटीओ स्थित सचिवालय का है। इधर, इस मामले में हवलदार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व आइपी एस्टेट थाने में शिकायत दी है। वहीं गृह विभाग में उप सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि मैंने हवलदार को कोई थप्पड़ नहीं मारा है। वह जहां पर खड़ा था वहां सचिवालय के कर्मी किसी मामले से संबंधित गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। इसलिए उसे केवल डांटा गया।

हालांकि उप सचिव पर आरोप है कि उन्होंने हवलदार को कमरे से निकलते देख उनका नाम और वहां आने का कारण पूछा। जब हवलदार ने अपना परिचय दिया और वहां आने का कारण बताया, तो बिना सूने ही गुस्से में उप सचिव ने हवलदार के मुंह पर दो तमाचा जड़ दिया और उनका आइकार्ड लेकर फोटो करवाकर रख लिया। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, हवलदार संजय सैनी की मुख्यालय में तैनाती है। आगामी 26 जनवरी को पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक व विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलने हैं। इससे संबंधित मसले पर बीते बृहस्पतिवार को सचिवालय के पांचवीं मंजिल पर पुलिस अधिकारियों की प्रिंसिपल सेकेट्री होम के साथ बैठक थी।

जानकारी के मुताबिक बैठक में संयुक्त आयुक्त मुख्यालय राजेश कुमार के साथ फाइल लेकर एसीपी पंचम सिंह, एसआइ मोहन सिंह व हवलदार संजय सैनी दोपहर करीब 12:30 बजे सचिवालय पहुंचे थे। जहां से मेडल संबंधी फाइल गृह मंत्रालय को भेजी जानी थी। बैठक के बाद डीलिंग क्लर्क ने फाइल में कुछ कमियां बताकर संजय सैनी को उसे ठीक कराने को कहा। संजय सैनी भी फाइल को ठीक कराने के बाद पुलिस मुख्यालय जाने के लिए कमरे से बाहर निकल रहे थे। तभी वहां उप सचिव आ गए। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Related Articles