स्कूल इंस्पेक्शन : शिक्षक की आवाज ठीक से बच्चे सुन पा रहे ? शिक्षक घंटी के मुताबिक क्लास ले रहे ? निरीक्षण के दौरान अफसर कई बिंदुओं पर करेंगे जांच.

रांची। शिक्षा विभाग ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। नियमित कक्षा, शिक्षकों की उपस्थिति और पढ़ाई के आकलन को लेकर विभाग की तरफ से लगातार निर्देश जारी किये जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के. रवि कुमार लगातार स्कूलों में निरीक्षण के जरिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयास कर रहे हैं।

शिक्षा सचिव ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिये है। जारी निर्देश के मुताबिक निरीक्षण करने वाले अधिकारी यह भी देखेंगे कि शिक्षकों की आवाज स्पष्ट रूप से बच्चों को सुनाई पड़ रही है या नहीं। अधिकारी इस बात का भी निरीक्षण करेंगे कि स्कूल में तय पीरियड के मुताबिक बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है या नहीं। शिक्षा सचिव के मुताबिक शिक्षकों का नियमित रूप से स्कूल आना और बच्चों को पढ़ाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी यह भी है कि बच्चों को पीरियड के हिसाब से पढ़ाई कराई जाए।

पढ़ाई के सुचारू रूप से संचालन को लेकर ही प्रखंड, अनुमंडल, जिला व प्रमंडल स्तर के अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह निरीक्षण के दौरान ना सिर्फ स्कूलों में कमियों को लेकर निर्देश देंगे, बल्कि तय समय के बाद इस बात का निरीक्षण करेंगे कि निर्देश के मुताबिक स्कूल की व्यवस्था में सुधार हुआ है या नहीं।

अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे। जिन अधिकारियों को निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। उनमें क्षेत्रीय निदेशक को 10, जिला शिक्षा अधिकारी को 7, जिला शिक्षा अधीक्षक को 7, अनुमंडल शिक्षा अधिकारी को 10, क्षेत्र शिक्षा अधिकारी को 10 स्कूल और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को 15 स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया है।

झारखंड: शिक्षक के साथ साइबर ठगों ने किया ऐसा खेला, कि मोबाइल के साथ-साथ पूरा अकाउंट भी हो गया खाली, FIR हुआ दर्ज

Related Articles

close