ASI बन बिंदु ने कर दिया कमाल : विभागीय परीक्षा पास कर कांस्टेबल से बनी ASI ….. ऐसा कमाल करने वाली पहली महिला
लखनऊ। हेड कांस्टेबल से ASI बनी बिंदु मिश्रा इस उपलब्धि को हासिल करने वाली इकलौती महिला कास्टेबल बन गयी है। बिंदुओ ने विभागीय परीक्षा पास कर कांस्टेबल से ASI का पद पाया है। मंगलवार को आसनसोल रेल मंडल में RPF के डीजी संजय चंदर ने बिंदु को कंधे पर बैच लगाकर प्रमोशन दिया। बिंदु की पोस्टिंग यूपी के लखनऊ रेल मंडल में एएसआइ के पद पर हो गई है। वहीं वो कांस्टेबल से प्रोन्नति लेकर हेड कांस्टेबल बनी थी। फिर 2022 की परीक्षा में पास कर एएसआइ बनीं।
आरपीएफ के महिला बटालियन में प्रोन्नति परीक्षा हर वर्ष होती हैं लेकिन किसी ने आज तक यह परीक्षा पास नहीं की। कई महिला कांस्टेबल तो इस परीक्षा में बैठना भी नहीं चाहतीं, जो बैठतीं थी वो उसे पास नहीं कर पाती थीं। बिंदु पहली महिला हैं जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया है। बिंदु ने अपने पिता को प्रेरणास्रोत माना है। उनके पिता सेना में कांस्टेबल थे। फिलहाल सेवानिवृत्त हो गए हैं। यूपी के अमेठी जिले की सुंदरपुर की रहने वाली बिंदु मिश्रा बचपन से सेना में जाने का ख्वाब पाला था। सेना में उनका चयन तो नहीं हो सका लेकिन सामाजिक विज्ञान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद उन्हें आरपीएफ में कांस्टेबल की नौकरी 2015 में मिली।
आपको बता दें कि श में आरपीएफ में महिला बटालियन का गठन भी इसी वर्ष किया गया था। 2015 में कांस्टेबल बनने के बाद अपने काम की काबिलियत पर हेड कांस्टेबल में प्रोन्नति प्राप्त की। इसके बाद वर्ष 2022 में प्रोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा हुई तो एक ही बार में उन्होंने उसे भी पास कर लिया और एएसआइ बन गई हैं।