IT Raid : 70 घंटे..70 ठिकाने और 2.10 करोड़ कैश : इनकम टैक्स की कार्रवाई में अभी और होंगे खुलासे…कई महत्वपूर्ण कड़ियां लगी हाथ
रांची। 70 घंटे तक 70 ठिकानों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई में दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है, जिसकी जांच अब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी जांच करेंगे। छापेमारी में सोने-चांदी के जेवरात, करोड़ों की चल-अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित जानकारी मिली है और उससे संबंधित कागजात की भी बरामदगी हुई है, जिसका सत्यापन चल रहा है।
झारखंड, बिहार व बंगाल में चली कार्रवाई में 250 आयकर अधिकारी व करीब 200 CRPF के जवान लगाए गए थे। आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप यादव के घर से दो लाख रुपये, गोड्डा के होटल व्यवसायी श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपये, दुमका के विनोद कुमार लाल के यहां से नौ लाख रुपये, बेरमो के अजय सिंह के यहां से 70 लाख रुपये व अनूप सिंह के करीबी लक्की सरदार के यहां से पांच लाख रुपये नकदी की बरामदगी हुई है। कुछ राशि शाह ब्रदर्श से जुड़े ठिकानों से भी बरामदगी की सूचना है। इसके अलावा भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी हुई है।
यहां चली इनकम टैक्स की कार्रवाई
- अनूप सिंह के करीब लक्की सरदार उर्फ लक्की सिंह का बेरमो स्थित आवास।
- गोड्डा में प्रदीप यादव, उनके करीबी होटल स्काई ब्लू के मालिक श्यामाकांत यादव आदि से जुड़े सात ठिकाने।
- जमशेदपुर में सर्किट हाउस स्थित राजकुमार शाह का आवास (श्रीनिवास)।
- आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा-कांड्रा रोड पर इंपीरियल आटो का स्कोडा शोरूम।
- पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड प्लांट।
- चाईबासा के सदर बाजार स्थित शाह ब्रदर्श का कार्यालय।
- दुमका में नगर परिषद् उपाध्यक्ष सह पीएचइडी के ठेकेदार विनोद कुमार लाल का आवास।
- कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह का बेरमो, रांची व पटना स्थित आवास।
- बेरमो व रांची में कोयला व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अजय सिंह का आवास तथा कार्यालय
- रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान काली नगर स्थित पूर्व बीडीओ सह पूर्व खनन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर के आवास।
- लौह अयस्क खनन सहित विभिन्न कारोबार से जुड़े झारखंड के एक बड़े कारोबारी शाह ब्रदर्श के चाईबासा में यूरोपियन क्वार्टर मोहल्ला स्थित आवास।
- नोआमुंडी स्थित करमपदा आयरन ओर माइंस व आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े कारोबारी कैलाश वर्मा के विंगलात गांव स्थत आवास।