झारखंड पुलिस की बड़ी सफलता: बूढ़ापहाड़ में पुलिस को टारगेट कर बिछाए 50 से अधिक बम बरामद
लातेहार: बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस 20 के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में पुलिस को टारगेट कर बिछाए गये सिलिंडर और टिफिन बम को बरामद किया है।
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 किलो का 17 सिलिंडर बम, 74 खाली सिलिंडर, सात किलो वायर, दो से तीन किलो का 19 टिफिन बम, 9 सिरीज बम, तीन से पांच किलो का चेक वल्भ बम नौ, 12 प्रेशर बम, दो सौ मीटर तार, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर 68, चार सौ मीटर साधारण तार, एक ड्रील मशीन, माओवादियो का दो लाल झंडा, इलेक्ट्रानिक स्विच आठ पीस, बैट्री क्लिप 10 पीस, काफी मात्रा में दवा समेत अन्य जरूरत का सामान बरामद किया है। बूढा पहाड़ पर ऑपरेशन लातेहार पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।