तारापुर को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर बीजेपी, लोजपा (र) ने दिया धरना…जुटे सैंकड़ों कार्यकर्ता

तारापुर के शहीद चौक पर तारापुर विधानसभा को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसानों को मुआवजा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जमा हुए।

कार्यक्रम में विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी तथा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ता ने धरना में भाग लिया। सभी आगंतुक ने अपने अपने विचार रखे। बिहार सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। मंच को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा की किसान सूखे से प्रभावित है और सरकार को इसकी कोई चिंता ही नहीं। जल्द सरकार की इसपर निर्णय लेना पड़ेगा।

नाबालिग लड़की के अपहरण कर रेप करने का आरोपी पोक्सो एक्ट में दोषी करार, 27 मार्च को सुनाई जाएगी सजा.....

Related Articles

close