DSP और जेल अधीक्षक हाजिर हो : CM हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने वाले अधिकारी को भेजा गया समन…

रांची । झारखंड में एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा और बिरसा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर को एक बार फिर से पूछताछ करने के लिए समन भेजा है। दोनों अधिकारियों को क्रमशः आगामी 6 और 7 मार्च को ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में हाजिर होने के लिये कहा गया है. साहिबगंज के बड़हरवा टोल प्लाजा विवाद मामले जांच कर रही ईडी ने तत्कालीन बड़हरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को तीसरी बार समन भेजा है. इसके पहले भेजे गए दो समन के बाद भी डीएसपी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे. अब ये समन तीसरी बार भेजा गया है।

क्या है मामला

इससे पहले बता दें कि राज्य सरकार ने ईडी के अधिकारों के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और सरकार की याचिका एक दिन पहले ही खारिज हो चुकी है। डीएसपी पर आरोप है कि बड़हरवा के उक्त केस में उन्होंने 24 घंटे के भीतर आरोपित मंत्री आलमगीर आलम व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी थी। इसमें मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई अन्य आरोपित बनाए गए थे. ईडी ने पहले 12 दिसंबर 2022 के लिए एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को समन किया था. जब वे पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें फिर 15 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने समन किया था।

ब्रेकिंग: विधानसभा की भर्ती परीक्षा रद्द, मिली शिकायत के बाद मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे अभ्यर्थी...अब नये सिरे से होगी...

Related Articles

close