पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए LIC का खास प्लान: 5 हजार रुपये में 50 लाख का बीमा, महिलाओं को प्रीमियम पर छूट…

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बेहद खास बीमा पॉलिसी अपने ग्राहकों के लिए उतारी है. इसमें बीमाधारक और उसके परिवार को दिए गए प्रीमियम पर 1000 गुना सम एश्योर्ड का फायदा मिलता है. इसका मतलब है कि आप 1 रुपये का प्रीमियम भरते हैं तो 1000 रुपये की सुरक्षा मिलेगी. Tech-Term 954 नाम से इस पॉलिसी में कंपनी बीमाधारक और उसके परिवार को 5,000 रुपये के प्रीमियम पर पूरे 50 लाख के सम एश्योर्ड का बीमा सुरक्षा कवर देती है ।

बता दें कि यह हाई रिस्क लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में बीमाधारक की मृत्यु होने पर परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है. एलआईसी के टेक टर्म प्लान को दो बेनेफिट ऑप्शन लेवल सम एश्योर्ड और इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड के साथ खरीदा जा सकता है।

एलआईसी के टेक टर्म प्लान में पॉलिसी धारक के पास एकमुश्त, नियमित प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट में से किसी भी एक विकल्प को चुनने का विकल्प मिलता है।

• इस प्लान के तहत पॉलिसी धारक किस्तों में लाभ के भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं.

• इस प्लान में पॉलिसी धारक कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके एक्सीडेंट

राइडर का विकल्प चुनकर अपनी पॉलिसी कवरेज को बढ़ा सकते हैं.

• इस प्लान में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष है, जबकि परिपक्वता आयु 80 वर्ष रखी गई है.

• LIC टेक टर्म प्लान में न्यूनतम बीमाधन 50 लाख रुपये है, जबकि अधिकतम बीमाधन की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान में पॉलिसी अवधि 10 से 40 वर्ष है.

VIDEO- 'क्यों नाराज हैं सर'… सुनते ही पत्रकारों को झुककर किया प्रणाम, फिर करने लगे 'आरती', देखें वीडियो

• जोखिम के प्रारंभ होने के बाद परिपक्वता से पहले पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर देय मृत्यु लाभ दिया जाता है. चूंकि यह टर्म प्लान है इसलिए पॉलिसी पूर्ण होने तक बीमाधारक के जीवित होने पर कोई लाभ देय नहीं होता है.

• इस प्लान में पॉलिसी धारकी मृत्यु होने पर डेथ बेनेफिट 2 तरह से मिलता है. इसमें परिवार को एकमुश्त भुगतान कर दिया जाता है या फिर किस्तों में बीमा राशि ली जा सकती है।

महिलाओं को प्रीमियम पर विशेष छूट

एलआईसी के इस प्लान में महिलाओं को प्रीमियम पर स्पेशल डिस्काउंट मिलता है. वहीं, धूम्रपान नहीं करने वाला ग्राहकों को भी प्रीमियम में छूट दी जाती है. LIC के प्लान नंबर 954 में धूम्रपान ना करने वालों के लिए अलग प्रीमियम दर और धूम्रपान करने वालों के लिए अलग प्रीमियम दर निर्धारित की गई है।

एलआईसी टेक टर्म प्लान खरीदने के लिए आप सीधे LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आसान जरूरी स्टेप्स फॉलो करके टेक टर्म पॉलिसी खरीद सकते हैं.

Related Articles

close