Breaking : बारातियों से भरी बस में लगी आग,मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ में बारातियों से भरी मिनी बस में अचानक भीषण आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार बस में 60 लोग मौजूद थे। सभी ने बमुश्किल जान बचाई। सूचना के बाद मौके पुलिस पहुंच गई. बता दें पूरा मामला अकराबाद इलाके के NH-91 पनैठी का है।

अलीगढ़ में नानऊ स्थित ओवर ब्रिज पर बारातियों से भरी मिनी बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार बारातियों ने खिड़की के सीसे तोड़कर उसमें से कूदक अपनी जान बचाई। बस जलकर खाक हो गई।शीशा, खिड़की तोड़कर कूदकर बस से बाहर निकले। सूचना के बाद इलाका पुलिस और दमकल टीम पहुंची। पुलिस ने फिलहाल रोड को दोनों ओर से रोक दिया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि बस में 60 बाराती थे। घटना में सभी बाराती सकुशल हैं।

रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई : एनकाउंटर में भागकर जान बचाने वाला TPC का कुख्यात एरिया कमांडर गिरफ्तार

Related Articles

close