पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने की आत्महत्या: 12वीं मंजिल से कूदकर दी जान, इस साल होने वाले थे रिटायर

उत्तर प्रदेश: पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश कुमार औदिच्य ने मुंबई स्थित 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. विमलेश उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात थे. वह इस साल रिटायर होने वाले थे. खबर मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया है. विमलेश लखनऊ स्थित पर्यटन निदेशालय में नियुक्त थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर विमलेश कुमार ने आत्महात्या क्यों की है।

कोरोना के समय उप निदेशक विमलेश औदिच्य को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में फंसे यूपी के लोगों की मदद के लिए योगी सरकार ने चुना था। विमलेश कुमार औदिच्य की आत्महत्या ने हर कोई दंग है। हालांकि अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।

शराब पीकर पुलिस लाइन में बवाल काट रहा दारोगा गिरफ्तार, एसपी ने सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय जांच के भी दिये आदेश

Related Articles

close