आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ ने बकाया मानदेय सहित अन्य लंबित मांग के समर्थन में विधायक दीपिका पांडेय सिंह को सौंपा ज्ञापन…

देवघर । झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ झारखण्ड के झारखंड राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ झारखंड के जिला इकाई देवघर ने विभिन्न समस्याओ को लेकर सर्किट हाउस देवघर में श्री मति दीपिका पाण्डेय सिंह विधायक महगामा, गोड्डा को सुशील कुमार पांडेय केंद्रीय सँयुक्त सचिव झारखण्ड राज्य अनुबन्ध कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में, राखी देवी प्रदेश महासचिव के अगुवाई में मुलाकात कर मांग पत्र सौपा।

क्या है मांग

-माह जुलाई 2022 से बकाया मानदेय ,

बकाया पोषाहार और गैस व बकाया मकान भाड़ा भुगतान कराने के संबंध में।
सेविका सहायिका देवघर ने कहा कि हम सभी का

1) मानदेय जुलाई 2022 से ही बकाया है जिस कारण सेविकाए सहायिकाऐ भूखमरी की स्थिति से.गुजर रही है।

2) माह अगस्त 2022 से पोषाहार राशि बकाया नहीं मिलने से लगातार दुकानदार का तगादा, हम सभी को काफी आर्थिक,मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

3) लगभग दो साल से मकान भाड़ा राशि नहीं मिलने से मकान मालिक के द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है।कितने सेन्टर को तो जबरन खाली भी करवा दिए गए ऐसे में आगनबाड़ी के लाभुक को लाभ , स्कूल पूर्व शिक्षा स्वास्थ्य पोषण टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो रहें हैं।

4) 2022 से सेविकाए गैस खुद के मानदेय की राशि से भरवा रही हैं। ऑफिस के द्वारा मौखिक ये आदेश दिए गए थे कि खुद से भरवा कर चलाए बाद में बिल रशीद जमा लेकर भुगतान कर दिए जाएंगे, पर अब तक न तो भोचर लिए गए और न गैस भराने की राशि मिली है।ऐसे में सेविकाओ सहायिकाओ की भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उधारी के कारण आर्थिक मानसिक परेशानियां और सभी का कोपभाजन का शिकार बनना पड़ रहा है।

शिक्षक की गंदी हरकत : छात्राओं से किस डे और शादी की गंदी बातें करने वाले शिक्षक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा…. जमकर किया हंगामा ..

अतः हम सभी सेविकाओ सहायिकाओ का बकाया मानदेय,बकाया पोषाहार,बकाया मकान भाड़ा,गैस भराई की राशि अविलम्ब भुगतान कराने की कृपा की जाए।ताकि सेविकाओं में उभरते असंतोष को रोका जा सके ।

Related Articles

close