“डाक्टर साहब जान प्यारी है तो 20 लाख दीजिये”, डाक्टर को मिली जान से मारने की धमकी

मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हैं। मुजफ्फरपुर के एक डाक्टर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयीह । फोन करने वाले ने रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है। ये धमकी चंदवारा बांके साह चौक निवासी चिकित्सक डॉ. माज इमाम को दी गयी है। मामले में इमाम ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में लेन-देन का विवाद सामने आया है। मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जीरोमाइल में एक हास्पिटल के संचालन के लिए 2018 में ब्रह्मपुरा इलाके के विशाल कुमार से 10 लाख रुपये कर्ज लिया था।इसके बदले में दो सादा चेक साढ़े पांच-पांच लाख रुपये का दिए थे। चिकित्सक ने कहा कि नकदी व यूपीआइ के माध्यम से कुछ और रकम विशाल को लौटा दी गई। इसके बाद दो लाख रुपये और दिए।इस तरह से 15 लाख रुपये नकद और चेक के माध्यम से विशाल को दी गई।

इसके बावजूद सादे चेक वापस नहीं दिए गए। आरोप है कि इसके लिए टोकने पर विशाल ने चिकित्सक को धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही 20 लाख रुपये रंगदारी मांगना शुरू कर दिया। आरोपी ने कहा कि जब तक 20 लाख रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक प्राप्ति रसीद व दोनों चेक नहीं दिए जाएंगे।आरोप है कि इस बीच चिकित्सक को कॉल करके जान से मार देने की धमकी भी दी गई।

व्यापारी के पैंट उतारकर लूट लिये 2 लाख रुपये, डर की वजह से व्यापारी हो गया बेहोश… पुलिस जांच में जुटी

Related Articles

close